खुबसूरत चेहरे के लिए आसान और घरेलू टिप्स
खुबसूरत चेहरा हर किसी की ख्वाहिश होती है, लेकिन खूबसूरती बनाये रखना आसान काम नही है I खासतौर पर इस भागदौड़ भरी जिन्दगी और महंगाई के जमाने में यह सम्भव नही है कि आप आये दिन ब्यूटीपॉर्लर जाकर अपना पैसा और समय खर्च करे I
विशेषकर गर्मियों में जब आपके चेहरे की देखभाल करने की विशेष जरूरत होती है I आइये हम आपको बताते है कि आप कैसे घर पर ही पॉर्लर जैसा खुबसूरत चेहरा पा सकते है I चेहरे की खूबसूरती के लिए ये तीन स्टेप अपनाइये :-
- क्लीनीजंग – चेहरे पर जमी हुई धूल, मिट्टी के कण हटाने के लिए सबसे पहले आप रुई से चेहरे पर कच्चा दूध लगाये, 2-3 मिनट बाद रुई से रगडकर चेहरा साफ़ कर ले I
- चिकनी त्वचा वाले नींबू के छिलके को रगडकर भी चेहरा साफ़ करे I
- दही और टमाटर का रस मिलाकर भी क्लीनर तैयार कर सकते है I
- स्क्रब – दूसरे स्टेप में चेहरे की मृत कौशिकाए हटाकर चेहरे के छिद्र खोले जाते है, इसे ही स्क्रब कहते है I
- ऐलोवेरा का एक ताजा टुकड़ा दिखाकर उस पर चावल का आटा लगाये और चेहरे की 5 से 7 मिनट तक मालिश करे I बाद में ठंडे पानी से धो ले I चिकनी त्वचा वाले चीनी और नमक मिलाकर चेहरे पर मालिश करे I
- दही, आटा और 2-3 बूंद नीम्बू का रस मिलाकर चेहरे पर 5 से 7 मिनट तक मालिश करे और रगड़कर चेहरे को सूखने दे I ये टेनिग में बहुत फायदेमंद होता है I
- फेस-पैक:- तीसरा और अंतिम स्टेप चेहरे पर फेस पैक लगाये जिससे खुले छिद्र वापिस बंद हो जाये और चेहरा चमकने लगे I
- गुलाब जल में चन्दन का पाउडर मिलाकर सूखने के बाद उतार दे I
- आधा कप तरबूज का गुदा और एक चम्मच मिलाकर चेहरे पर लगाये I 10-15 मिनट बाद उतारे I ये पैक चेहरे को मुहासों से छुटकारा दिलाते है I
- आम का गुदा, थोड़ी सी कोल्ड क्रीम और ठंडा मिलाकर चेहरे पर लगाये I ये पैक माइश्चराइजर भी करता है I
- पैक उतारकर चेहरे पर चन्दन या ऐलोवेरा जेल लगाये और घर पर ही ब्यूटीपॉर्लर जैसा खुबसूरत चेहरा पाये I
Comments (0)